समाज सुधार शायरी |समाज में बदलाव क्यों नहीं आता | samaj mai badlav kyu nhi ata | समाज में बदलाव कैसे लाएं? |
Jitendra ChaudharyNovember 21, 20230
😪समाज सुधार शायरी😪ऐसा नहीं है सभी लोग बदलाव चाहते हैं 😪समाज सुधार शायरी😪लेकिन बदलाव के गहने पहलुओं पर काम करना नहीं चाहते हमें समाज को बदलाव क्यों नहीं आता क्योंकि गरीब यूनियन मनी तर फुर्सत नहीं है क्या सच सच तो बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सारा खेल वोट बैंक का है 😪समाज सुधार शायरी😪आप एक अच्छे वोट बैंक अच्छी चुनिंदा नेताओं को चुने जो आपके लिए काम करें😪समाज सुधार शायरी😪
समाज👨👨👦👦 में बदलाव क्यों नहीं आता क्योंकि गरीब में हिम्मत 😒नहीं मध्यम को 🤷♀️🤷♀️फुर्सत नहीं अमीर को जरूरत नहीं||
समाज👨👨👦👦 कै लिए लड़ो... लड़ नहीं सकते तो बोलो... बोल नहीं सकते तो लिरवो.... लिख नहीं सकते तो साथ दो... साथ भी नहीं दे सकते तो जो लिरव, बोल और लड़ रहें हैं, उनका मनोबल बढ़ाओ... ये भी नहीं कर सको तो कम से कम उनका मनोबल 👨👨👦👦मत गिराओ,........
कोठे वाली 👸पूछना उन समाज के ठेकेदारों से एक सवाल, उन्हे दलदल से निकालने को क्यों नहीं करते हैं बवाल? अगर है कलंक वो समाज 👨👨👦👦पर तो जिम्मेदार कौन है? क्यों नहीं अपनाते👸 वो उन्हे, जी सके वो जिंदगी खुशहाल||
इस समाज 👨👨👦👦में औरत को कोई ढंग की इजत दे ना पाया.. कुछ दरिदों ने तो हरिदगी का अपने सिर पर सेहरा है सजाया. मासूम चेहरे और मासुम सी उम्र पर इन्होंने तरस ना खाया... जिस कोख से जन्म लिया उस मां की कोख को भी इन्होंने दाव है लगाया...
है समाज👨👨👦👦 का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे, मन में भाव छुपे हो लाखों, आँखो से न कभी नीर बहे! करे बात भी रूखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल में प्यार माँ जैसा ही, किंतु बनी अलग तस्वीर रहे!....
कवि तो कवि होते है। ये ऐसे बुद्ध जिवी होते है व्यंग, कविताएं, तंज कसने में, ये बड़े अनुभवी होते है। कागज वस्त्र इनके, कलम आभूषण समाज👨👨👦👦 में साक्षरता की छवि होते है। मै कवि नहीं, और क्या लिखू, कबीर, तुलसीदास, बच्चन, निराला, संसार में कभी कभी होते है। कवि तो कवि होते है ।।
निष्कर्ष: - मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |समाज में बदलाव क्यों नहीं आता |समाज सुधार शायरी | सामाजिक शायरी | shayari samaj |samaj shayari in hindi को कॉपी करने के लिए आप copy shayari की button click कर कॉपी कर सकते हैं| शायरी image को डाउनलोड करने के लिए उस image पर थोड़ी देर दबाएं फिर से save या download करें उसके बाद वह इमेज को डाउनलोड फ़ोल्डर या चयनित फ़ोल्डर में डाउनलोड हो जाएगा।