UP Board Class 10 Social Science | Paper–2 MCQs | 2026
UP Board Class 10 Social Science Paper 2 MCQs with Answers 2026
UP Board Class 10 Social Science Paper–2 के ये बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
2026 बोर्ड परीक्षा के नवीनतम सिलेबस पर आधारित हैं।
खनिज संसाधन, उपभोक्ता अधिकार और राजनीतिक दल से जुड़े ये प्रश्न
परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं।
📘 बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित)
1. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज आधारभूत है—
(a) मैंगनीज (b) अभ्रक (c) लौह-अयस्क (d) ताँबा
(a) मैंगनीज (b) अभ्रक (c) लौह-अयस्क (d) ताँबा
✔ उत्तर: (c) लौह-अयस्क
2. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का परम्परागत स्रोत है—
(a) सौर ऊर्जा (b) कोयला (c) पवन ऊर्जा (d) ज्वारीय ऊर्जा
(a) सौर ऊर्जा (b) कोयला (c) पवन ऊर्जा (d) ज्वारीय ऊर्जा
✔ उत्तर: (b) कोयला
3. बॉक्साइट का प्रमुख उत्पादक राज्य है—
(a) ओडिशा (b) पंजाब (c) तमिलनाडु (d) बिहार
(a) ओडिशा (b) पंजाब (c) तमिलनाडु (d) बिहार
✔ उत्तर: (a) ओडिशा
4. एन्थ्रासाइट का सम्बन्ध है—
(a) ताँबा (b) सोना (c) बॉक्साइट (d) कोयला
(a) ताँबा (b) सोना (c) बॉक्साइट (d) कोयला
✔ उत्तर: (d) कोयला
5. कौन-सा खनिज आधारित उद्योग है—
(a) सीमेंट (b) सूती वस्त्र (c) चीनी (d) जूट
(a) सीमेंट (b) सूती वस्त्र (c) चीनी (d) जूट
✔ उत्तर: (a) सीमेंट
6. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरण योग्य संसाधन नहीं है—
(a) पवन ऊर्जा (b) जल (c) जीवाश्म ईंधन (d) वन
(a) पवन ऊर्जा (b) जल (c) जीवाश्म ईंधन (d) वन
✔ उत्तर: (c) जीवाश्म ईंधन
7. इस्पात बनाने में प्रयुक्त खनिज है—
(a) अभ्रक (b) मैंगनीज (c) ताँबा (d) बॉक्साइट
(a) अभ्रक (b) मैंगनीज (c) ताँबा (d) बॉक्साइट
✔ उत्तर: (b) मैंगनीज
8. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ—
(a) 1982 (b) 1984 (c) 1985 (d) 1986
(a) 1982 (b) 1984 (c) 1985 (d) 1986
✔ उत्तर: (d) 1986
9. ‘एगमार्क’ किसके लिए है—
(a) उपभोग वस्तु (b) सेवा वस्तु (c) खाद्य पदार्थ (d) कोई नहीं
(a) उपभोग वस्तु (b) सेवा वस्तु (c) खाद्य पदार्थ (d) कोई नहीं
✔ उत्तर: (c) खाद्य पदार्थ
10. सूचना का अधिकार अधिनियम लागू हुआ—
(a) 2005 (b) 2006 (c) 2007 (d) 2008
(a) 2005 (b) 2006 (c) 2007 (d) 2008
✔ उत्तर: (a) 2005
11. उपभोक्ता शोषण का रूप है—
(a) मिलावट (b) अधिक कीमत (c) कम वजन (d) ये सभी
(a) मिलावट (b) अधिक कीमत (c) कम वजन (d) ये सभी
✔ उत्तर: (d) ये सभी
12. उपभोक्ता अदालतें—
(a) अधिकारों की रक्षा करती हैं (b) व्यापार बढ़ाती हैं
(c) मानवाधिकार देखती हैं (d) कोई नहीं
(a) अधिकारों की रक्षा करती हैं (b) व्यापार बढ़ाती हैं
(c) मानवाधिकार देखती हैं (d) कोई नहीं
✔ उत्तर: (a)
13. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस—
(a) 24 दिसम्बर (b) 24 अक्टूबर (c) 24 नवम्बर (d) 24 जून
(a) 24 दिसम्बर (b) 24 अक्टूबर (c) 24 नवम्बर (d) 24 जून
✔ उत्तर: (d) 24 जून
14. जनसंघ की स्थापना—
(a) 1951 (b) 1972 (c) 2014 (d) 1990
(a) 1951 (b) 1972 (c) 2014 (d) 1990
✔ उत्तर: (a) 1951
15. बहुजन समाज पार्टी है—
(a) क्षेत्रीय (b) राष्ट्रीय (c) अल्पसंख्यक (d) कोई नहीं
(a) क्षेत्रीय (b) राष्ट्रीय (c) अल्पसंख्यक (d) कोई नहीं
✔ उत्तर: (b) राष्ट्रीय दल
16. भारत में राष्ट्रीय दलों की संख्या—
(a) चार (b) पाँच (c) छह (d) दस
(a) चार (b) पाँच (c) छह (d) दस
✔ उत्तर: (c) छह
17. राजनीतिक दल आवश्यक हैं—
(a) तानाशाही (b) सत्तावाद (c) राजतंत्र (d) लोकतंत्र
(a) तानाशाही (b) सत्तावाद (c) राजतंत्र (d) लोकतंत्र
✔ उत्तर: (d) लोकतंत्र
18. राजनीतिक दलों की चुनौतियाँ—
(a) आंतरिक लोकतंत्र (b) परिवारवाद
(c) धन-अपराध (d) उपर्युक्त सभी
(a) आंतरिक लोकतंत्र (b) परिवारवाद
(c) धन-अपराध (d) उपर्युक्त सभी
✔ उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
19. राजनीतिक दलों का कार्य—
(a) चुनाव लड़ना (b) नीतियाँ देना (c) सरकार बनाना (d) सभी
(a) चुनाव लड़ना (b) नीतियाँ देना (c) सरकार बनाना (d) सभी
✔ उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
20. भारत में व्यवस्था है—
(a) बहुदलीय (b) एकदलीय (c) गठबंधन (d) द्विदलीय
(a) बहुदलीय (b) एकदलीय (c) गठबंधन (d) द्विदलीय
✔ उत्तर: (a) बहुदलीय
📝 Quick Revision
- लौह-अयस्क = आधारभूत खनिज
- कोयला = परम्परागत ऊर्जा
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम = 1986
- RTI = 2005
- भारत = बहुदलीय लोकतंत्र
🎯 Board Tip: Paper–2 में MCQs से आसान अंक मिलते हैं।
इन्हें याद करने से Social Science में स्कोर तेजी से बढ़ता है।

